आशुतोष टंडन द्वारा सौन्दर्यीकरण कार्य सहित कुल 9 परियोजनाओं का किया गया शिलान्यास
लखनऊः उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री, श्री आशुतोष टंडन ने आज विधान सभा, लखनऊ पूर्वी क्षेत्र जोन-7 व जोन-4 के अन्तर्गत कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व योजनान्तर्गत एसजेवीएन लिमिटेड द्वारा वित्त पोषित इंदिरा नगर के विभिन्न स्थलो पर- इरम कालेज के पीछे निकट सी-2001/14 से सी-2001/28 स्थित पार्क, सी-ब्लाॅक स्थित शिवाजी पार्क का सौन्दर्यीकरण कार्य, सेक्टर-15 स्थित पार्क नं0-2 का सौन्दर्यीकरण कार्य, मकान सं0-25/77 के सामने स्थित पार्क का सौन्दर्यीकरण कार्य।, शहीद कैप्टन मुकेश श्रीवास्तव पार्क सेक्टर-16 का सौन्दर्यीकरण कार्य, सी-14/174 शिवाजीपुरम् स्थित पार्क का सौन्दर्यीकरण कार्य, मकान सं0-12/350 के सामने स्थित पार्क का सौन्दर्यीकरण कार्य। इसी प्रकार विनीत खण्ड गोमती नगर में मकान सं0 3/514 के निकट वाला पार्क व मकान सं0 4/69 क्यू, के निकट वाले पार्क के सौन्दर्यीकरण कार्य सहित कुल 9 परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 70.00 लाख रुपये है। साथ ही टीकापुरवा में मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत नाली एवं इण्टरलाकिंग के कार्य का भी शिलान्यास किया गया, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 20.00 लाख रूपये है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्री रामकुमार वर्मा, श्री वीरेन्द्र कुमार जसवानी, श्री भृगुनाथ शुक्ला, श्री संजय सिंह राठौर, श्री अरूण राय मण्डल अध्यक्ष श्री के. के. जायसवाल, मण्डल महामंत्री श्री शैलेन्द्र राय, मण्डल पदाधिकारी व अन्य श्री दीपू जायसवाल, श्री गोपाल अग्रवाल, श्री रिशी पाल सिंह, श्री सुरेश मिश्रा, श्रीमती कीर्ति चैधरी, श्रीमती प्रतिभा सिंह, श्रीमती सविता शुक्ला, श्री बालक राम तिवारी, श्रीमती सन्जुला मारवा, श्री सुशील कुमार ‘बच्चा‘ (महासचिव) इंदिरा नगर आवासीय महासमिति लोग उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ