महिलाए भारत में है पूरी तरह सुरक्षित - जयाप्रदा ,,, तो क्या मैडम जी को भाजपा से है टिकट की आस ?
रामपुर से मौजूदा बीजेपी सांसद नेपाल सिंह का टिकट कटना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में टिकट के दावेदार तो बहुत है लेकिन रामपुर की पूर्व सांसद एव फिल्मअभिनेत्री जयाप्रदा का नाम काफी प्रबल माना जा रहा है। हलाकि जयाप्रदा ने न तो अबतक बीजेपी ज्वाइन की है न ही पार्टी की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान आया है लेकिन सूत्रों का दावा है कि जयाप्रदा टिकट की रेस में काफी आगे है। और वो काफी आश्वस्त भी लग रही है जयाप्रदा जयपुर के महात्मा ज्योतिबा राव फूले विश्वविद्यालय के सम्मान समारोह में शामिल हुई। जहां पर जयाप्रदा का विश्वविद्यालय की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जयाप्रदा ने छात्र-छात्राओं को जीवन में सफल होने के टिप्स दे कर लड़कियों को जागरूक किया।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में जयाप्रदा ने विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में लड़कियों को सुरक्षित रहने के लिए शिक्षित होना जरूरी है। मैं भारत देश में बहुत खुश और सुरक्षित हूं और एक महिला होने के नाते यह गर्व से कह सकती हूं। हालांकि देश में बहुत से हादसे हुए हैं लेकिन फिर भी महिलाएं भारत देश में सबसे ज्यादा सुरक्षित है।
टिप्पणियाँ