बीकानेर में ओले गिरे, चित्तौड़गढ़ में तेज बारिश:जयपुर में सीजन की पहली मावठ, घने कोहरे में छुपे शहर, शीतलहर की भी चेतावनी
।अशफाक कायमखानी। जयपुर राजस्थान में मावठ के साथ ओलावृष्टि का दौर भी शुरू हो गया है। नए साल के पहले दिन जयपुर, चित्तौड़गढ़ सहित कई जिलों में सुबह से रुक-रुककर बरसात हो रही है। वहीं, बीकानेर में बुधवार देर रात हुई ओलावृष्टि से कड़ाके की सर्दी लौट आई है। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में आज शीतलहर और घने कोहरे की भी चेतावनी जारी की है। इससे पहले बुधवार को वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के असर से 6-8 जिलों में बादल छाए और कई स्थानों पर बारिश हुई। जोधपुर, फलोदी, बाड़मेर, बीकानेर में कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ पानी बरसा। आसमान में बादल छाने, बारिश होने के कारण कल दिन के अधिकतम तापमान में बड़ी गिरावट हुई। वहीं सीजन की इस पहली मावठ से रबी फसलों को फायदा हुआ। साल की शुरुआत बरसात-ओलावृष्टि के साथ जयपुर, दौसा सहित कई जिलों में गुरुवार सुबह से घने बादल छाए हुए हैं। साल के पहले दिन जयपुर शहर के दुर्गापुरा, गोपालपुरा, मालवीय नगर सहित कई इलाकों में सुबह 5 बजे से रुक-र...