निठारी कांड : सुरेंद्र कोली को बरी करने के फैसले के खिलाफ सीबीआई की याचिका पर सुनवाई को तैयार न्यायालय
नई दिल्ली: 14 अगस्त उच्चतम न्यायालय केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से दाखिल एक नयी याचिका पर सुनवाई के लिए बुधवार को तैयार हो गया, जिसमें 2006 के सनसनीखेज निठारी हत्याकांड में आरोपी सुरेंद्र कोली को बरी करने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी गई है।
न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की पीठ ने सीबीआई की अर्जी को उच्च न्यायालय के 16 अक्टूबर, 2023 के फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत में विचाराधीन अन्य याचिकाओं के साथ सूचीबद्ध कर दिया।
टिप्पणियाँ