नोएडा पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार किया

नोएडा,: उत्तर प्रदेश के नोएडा क्षेत्र के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने आज सुबह को दिल्ली सीमा से एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है और उसके पास से पुलिस ने लुटे हुए 13 स्मार्टफोन व घटना में इस्तेमाल होने वाली एक मोटरसाइकिल बरामद की है ।

नगर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस ने आज सुबह को दिल्ली सीमा पर स्थित हरिदर्शन पुलिस चौकी के पास से दीपक उर्फ दीपू को गिरफ्तार किया है जो खोड़ा का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि इसके पास से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न जगहों से लूटे हुए 13 स्मार्टफोन बरामद किए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है, जो लूट में प्रयोग होती थी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश इससे पहले भी कई बार जेल जा चुका है और इसके खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दर्जनभर लूटपाट के मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटनाक्रम में दादरी थाना पुलिस ने आज सुबह रेलवे रोड के पास से तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न जगहों से लूटी और चोरी की गई छह मोटरसाइकिले बरामद की है ।


टिप्पणियाँ