सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ईरान ने कहा, 'अनजाने में' यूक्रेन के विमान को मार गिराया गया

तेहरान, : ईरान ने शनिवार को कहा कि उसने ‘अनजाने में’ यूक्रेन के विमान को मार गिराया था, जिससे उसमें सवार 176 लोगों की मौत हो गई थी ।

हालांकि शुरू में जब पश्चिमी देशों ने उस पर यह आरोप लगाया था तब उसने इस आरोप से इनकार किया था।

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि सैन्य जांच में सामने आया कि मानवीय त्रुटि के कारण दागी गई मिसाइलों के चलते बोइंग 737 दुर्घटना का शिकार हो गया। उन्होंने इसे ‘अक्षम्य गलती करार दिया।

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खमनेई ने शोक प्रकट किया और सशस्त्रबलों को ‘खामियों’ को दूर करने का आदेश दिया ताकि ऐसी त्रासद घटना फिर न हो। बताया जाता है कि खमनेई को शुक्रवार को ही जांच के नतीजे की जानकारी मिली।

ईरान के रूख में अचानक यह परिवर्तन ऐसे समय में आया है जब उसने लगातार तीन दिनों तक पश्चिमी देशों के इस दावे से इनकार किया कि यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक मिसाइल हमले का शिकार हो गया।

बुधवार को तेहरान के इमाम खमनई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कीव के लिए उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही तड़के धड़ाम से एक खेत में गिरा था।

गौरतलब है कि अमेरिकी हमले में ईरान के शीर्ष जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद ईरानी सशस्त्रबलों द्वारा इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बना कर किये गए मिसाइल हमले के कुछ समय यह घटना घटी।

जब एक वीडियो सामने आया तब ईरान पर इसकी ‘भरोसेमंद’ जांच की इजाजत देने के लिए दबाव पड़ने लगा। इस वीडियो फुटेज में नजर आता है कि एक तेजी से आती हुई वस्तु विमान में टक्कर मारती है।

यूक्रेन और कनाडा ने ईरान की स्वीकारोक्ति के बाद जवाबदेही की मांग की।

ईरानी सेना ने सबसे पहले इस गलती को कबूला और उसने कहा कि बोइंग 737 को भूलवश ‘ शत्रु लक्ष्य’ समझ लिया गया।

उसने कहा कि अमेरिकी धमकी के बाद ईरान बिल्कुल सतर्क था और जब यह विमान उसके संवेदनशील सैन्य स्थल के बिल्कुल करीब पहुंच गया तब ‘मानवीय भूल’ से उसे दागा गया।

रूहानी ने कहा कि सुलेमानी की शहादत के बाद ईरान अमेरिकी हमले की संभावना से बिल्कुल चौकस था।

उन्होंने कहा, ‘‘ ईरान इस महाभूल के लिए बहुत दुखी है और इस्लामिक ईरान गणराज्य की ओर से मैं इस दर्दनाक त्रासदी में मारे गये लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।’’

उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी संबंधित निकायों को मारे गये लोगों के परिवारों के लिए मुआवजा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

रूहानी ने कहा, ‘‘ यह दर्दनाक घटना एक ऐसा मुद्दा है जिससे आसानी से नहीं उबरा जा सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसे में, देश की रक्षा प्रणाली की उन कमजोर कड़ियों को दूर करने के लिए जरूरी कदम और उपाय करने की आवश्यकता है ताकि ऐसी त्रासदी फिर न हो।’’

पीएस 752 नामक इस उड़ान में अधिकतर यात्री ईरान-कनाडा की दोहरी नागरिकता वाले लोग थे। उनके साथ यूक्रेन, स्वीडन, अफगानिस्तान और ब्रिटेन के नागरिक भी विमान में मौजूद थे।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने मांग की कि ईरान इस विमान को मार गिराने के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करे और मुआवजा दे।

उन्होंने फेसबुक पर लिखा, ‘‘ हम ईरान से गुनहगारों को इंसाफ के कठघरे में खड़ा करने की आशा करते हैं।’’

कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू ने कहा कि जवाबदेही की जरूरत है।

उन्होंने मारे गये परिवारों और उनके प्रियजनों के लिए ‘पारदर्शिता एवं इंसाफ’ की मांग की।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह राष्ट्रीय त्रासदी है और सभी कनाडाई इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं।’’

ईरान के शीर्ष जनरल सुलेमानी की हत्या के बाद अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध की स्थिति पैदा हो गई है।

अमेरिका ने कहा कि ईराक स्थित अमेरिकी दूतावासों पर बड़े पैमाने पर हमले को रोकने की ‘‘मंशा’’ से सुलेमानी को मारा गया है। इसके बाद ईरान ने जनरल की मौत का बदला लेने का संकल्प लिया था । उसने इराक में कई (अमेरिकी सैन्य) अड्डों पर मिसाइलें दागीं।

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिकी दुस्साहस के चलते पैदा हुए संकट के समय मानवीय चूक के चलते यह दुर्घटना हुई। हमें गहरा दुख है... सभी पीड़ितों के परिवारों और अन्य प्रभावित राष्ट्रों से हमारी माफी और संवेदना।’’

ईरान ने विमान हादसे की जांच में शामिल होने के लिए अमेरिका, यूक्रेन, कनाडा और अन्य को आमंत्रित किया है ।

यह ईरान का दूसरा सबसे दुखद नागरिक विमानन त्रासदी है, इससे पहले जुलाई 1988 में अमेरिकी सेना ने गलती से खाड़ी में एक ईरानी विमान को मारा गिराया था, जिससे उसमें सवार 290 लोगों की मौत हो गयी थी ।

न्यूयार्क टाइम्स ने यूआईए 737 के वीडियो फुटेज को सत्यापित किया और कहा कि विडियो में दिखाई दे रहा है कि विमान को एयरलाइनर मारा गया है।

वीडियो में आकाश में तेज गति से ऊपर आती हुई कोई वस्तु दिखाई देती है जिसके बाद एक तेज प्रकाश दिखाई देता है । प्रकाश मध्यम होकर आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रहा है। कुछ सेकेंड बाद धमाका सुनाई देता है।

इस हादसे के बाद दुनिया भर की कई विमानन कंपनियों ने ईरान जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया है। साथ ही ईरानी एयरस्पेस से होकर जाने वालो विमानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।

सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले मुस्लिम विरोधी हिंसक तत्वों का मनोबल बढ़ाने वाले हैं- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 9 मार्च 202 5. न्यायालयों द्वारा पिछले कुछ दिनों से दिए गए विवादित फैसलों से यह संदेश जा रहा है कि मई में आने वाले सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश पर आरएसएस और भाजपा अपने सांप्रदायिक एजेंडे के पक्ष में दबाव डालने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. सेकुलर सियासी दलों और नागरिक समाज को इन मुद्दों पर मुखर होने की ज़रूरत है. ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 185 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज का किसी को मियां तियाँ और पाकिस्तानी कहने को अपराध नहीं मानना साबित करता है कि सुप्रीम कोर्ट के कुछ जज मुस्लिम विरोधी हिंसा में हिंसक तत्वों द्वारा प्रतुक्त होने वाली इन टिप्पणियों को एक तरह से वैधता देने की कोशिश कर रहे हैं. इस फैसले के बाद ऐसे तत्वों का न सिर्फ़ मनोबल बढ़ेगा बल्कि वो इसे एक ढाल की तरह इस्तेमाल करेंगे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जाने वाले पीड़ित मुस्लिमों का मुकदमा भी पुलिस नहीं लिखेगी. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इससे पहले भी मस्जिद के अंदर जबरन घुसकर जय श्री राम के ना...