अमरोहा। लोक लेखा समिति के चेयरमैन, सदर विधायक व पूर्व केबिनेट मंत्री महबूब अली ने कहा है कि देश में व्याप्त बेरोजगारी, आर्थिक मंदी, बलात्कार की घटनाओं से जनता का ध्यान हटाने के लिए एनआरसी का शिगूफा छोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि इससे साम्प्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचेगा।
प्रेस को जारी एक बयान में श्री अली ने कहा कि देश व प्रदेश में बलात्कार की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही हैं। आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, बिजली, पानी व किसानों की समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए यह बिल लाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश की आजादी से पहले जो कार्य जिन्ना ने किया था, उसी तरह वर्तमान सरकार देश को बाटकर दूरियां पैदा करना चाहती है। श्री अली ने देश की जनता का आह्वान किया कि वह संयम से काम ले। इस बिल की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि शुक्रवार को शहर वासियों ने इसके विरोध में जो प्रदर्शन किया था, उसके लिए उनका तथा समाजवादी पार्टी का पूरा समर्थन है।
टिप्पणियाँ