पुलिस ने की 128 पेटी अवैध शराब बरामद


अमरोहा। जनपद की डिडौली कोतवाली पुलिस ने शायराना अंदाज में शराब की तस्करी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 128 पेटी अरुणाचल मार्क का अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। आरोप है कि ये लोग सब्जी के नीचे शराब की पेटियां छुपा कर लाते थे। मगर मुखबिर की सूचना के बाद इन को गिरफ्तार कर लिया गया।

 जानकारी के अनुसार जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए काफी तेजी से सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत डिडौली कोतवाली पुलिस ने एक और सफलता हासिल करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डिडौली कोतवाली पुलिस की टीम को मुखबिर से मिली सूचना के बाद गढ़वाली कोतवाली पुलिस की टीम ने महिला की ट्रक वाली ग्राम कपासी बॉर्डर पर पिकअप बोलेरो गाड़ी जिसके आगे फर्जी नंबर लिखा था। उसको रोक करके तलाशी ली गई जिसके बाद पता लगा कि गाली के अंदर सब्जी थी और सब्जी के नीचे शराब छुपा कर रखी गई थी ।। फल और सब्जी के नीचे शराब की पेटियां मिलने के बाद विटोरी कोतवाली पुलिस की टीम ने मयूर पुत्र शौकीन, परमार्थ गर्ग पुत्र शिवनारायण, टेक चंद पुत्र भूर,े नीरज पुत्र हरपाल कुल 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से 128 पेटी अरुणाचल मार का अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई ।। पुलिस ने सभी के खलाफ मुकदमा दर्ज करके बजाने कार्रवाई शुरू कर दी और डिडौली कोतवाली पुलिस ने इंस्पेक्टर शरद मलिक के नेतृत्व में 48 घंटों में यह दूसरी कामयाबी हासिल की है।

टिप्पणियाँ