उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने के लिए एनएसयूआई ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
लखनऊ - भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन उ0प्र0 मध्य जोन की लखनऊ जिला इकाई द्वारा आज उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने हेतु चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान के तहत राजधानी लखनऊ में नावेल्टी चैराहा-शर्मा टी स्टाल के कोने में स्थित पार्क के सामने हस्ताक्षर अभियान कैम्प भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के मीडिया प्रभारी एवं लखनऊ के जिलाध्यक्ष श्री आदित्य चैधरी के नेतृत्व में चलाया गया।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश एनएसयूआई के मीडिया प्रभारी आदित्य चैधरी ने बताया कि 03 अगस्त से 06 अगस्त तक चलने वाले इस हस्ताक्षर अभियान को छात्र संगठन द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय सहित सभी महाविद्यालयों के सामने गेट पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा।
आज के हस्ताक्षर अभियान में प्रमुख रूप से सर्वश्री आदित्य चैधरी, शहर अध्यक्ष श्री आशुतोष गुप्ता, दिव्यांशु तिवारी, अमन सिंह, आयुष गुप्ता, भानु प्रताप पाण्डेय, मुजीब, लालू कनौजिया सहित लखनऊ इकाई के तमाम एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ