मुंबई के मेयर की गाड़ी का चालान कटा


मुंबई, - मुंबई के मेयर विश्वनाथ महादेश्वर की सरकारी गाड़ी 'नो पार्किंग ज़ोन' में खड़ी पाई गई जिसके बाद यातायात पुलिस ने उसका चालान काट दिया।

एक अधिकारी ने बताया कि महादेश्वर की गाड़ी उपनगर विले पारले में शनिवार को बीएमसी के 'नो पार्किंग' सूचना-पट्ट के ठीक नीचे खड़ी थी।

उस वक्त शिवसेना के नेता महादेश्वर विले पारले के कोलडोंगरी इलाके आए हुए थे।

अधिकारी ने बताया कि उनकी गाड़ी एक लोकप्रिय रेस्तरां के बाहर खड़ी थी। यह रेस्तरां संकरी और भीड़-भाड़ वाली सड़क पर है जिस वजह से इसे नो पार्किंग ज़ोन घोषित किया गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उल्लंघन का गंभीर संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस ने मेयर की गाड़ी का चालान कर दिया। 

बहरहाल, जुर्माने की राशि की जानकारी नहीं दी गई है।


टिप्पणियाँ