सपा-बसपा 'महापरिवर्तन' का गठबंधन : अखिलेश
बांदा/कौशाम्बी -) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि सपा—बसपा का गठबंधन 'महापरिवर्तन' का गठबंधन है ।
अखिलेश ने अतर्रा कस्बे की एक चुनावी जनसभा में अखिलेश ने कहा, 'सपा-बसपा का गठबंधन 'महापरिवर्तन' और विचारों का गठबंधन है । केन्द्र की सत्ता में आने पर यह गठबंधन गरीबों को न्याय दिलाने का काम करेगा ।'
अखिलेश ने भारतीय जनता पार्टी भाजपा के नेताओं द्वारा सपा-बसपा-रालोद के गठबंधन को बार-बार 'महामिलावटी' कहे जाने पर उक्त टिप्पणी की ।
उन्होंने कहा कि सपा और बसपा की सरकार में बुंदेलखंड़ का विकास हुआ है लेकिन भाजपा सरकार ने तो विधवाओं और वृद्धाओं की पेंशन तक छीन ली है ।
अखिलेश ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमने छात्रों को लैपटॉप दिए ताकि वे आधुनिक पढ़ाई कर सकें लेकिन वर्तमान सरकार के मुखिया इसलिए लैपटॉप नहीं दे रहे क्योंकि उन्हें खुद लैपटॉप चलाना नहीं आता है ।
उन्होंने कहा कि यहां का नौजवान रोजगार के अभाव में पलायन कर रहा है । जब हम सरकार में थे, तब शिक्षामित्र, आंगनबाडी कार्यकर्ता, अनुदेशक और आशा बहू समेत तमाम रोजगार सृजित किए थे ।
सपा प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौजवानों को पकौड़ा बनाने की सलाह देते हैं ताकि विदेश से आने वाले तेल की खपत हो और उनके अपने लोगों को फायदा हो ।
उन्होंने कहा कि पांच साल केन्द्र के और दो साल प्रदेश सरकार के पूरे होने के बाद भी काबिल सरकारों ने बुंदेलखंड़ के विकास के लिए कुछ नहीं किया । उपलब्धि के तौर देखा जाए तो बांदा का मेडिकल कॉलेज बसपा सरकार में बनना शुरू हुआ था और सपा सरकार में पूरा हुआ है ।
अखिलेश ने कहा कि भाजपा नेताओं के भाषण शौचालय से शुरू होते हैं और शौचालय पर ही खत्म हो जाते हैं । इनके बनवाए शौचालयों में पानी तक का इंतजाम नहीं है ।
कौशाम्बी की जनसभा में अखिलेश ने कहा, ' झूठे लोगों को हराना है और गठबंधन की सरकार बनाना है । भाजपा ने विकास के नाम पर जनता को छला है । भाजपा ने किसान मजदूर को चौकीदार बना दिया है ।'
उन्होंने कहा कि पांच साल का हिसाब भाजपा के लोगों को देना होगा । यदि योगी सरकार के दो साल भी जुड़ जाएं तो सात साल का हिसाब इनको देना होगा । भाजपा के लोग नफरत की राजनीति कर रहे हैं ।
अखिलेश ने कहा कि देश में भाजपा के कार्यकाल में हर चीज मंहगी हो गई है । सफाई के नाम पर भाजपा ने पैसा ले लिया है । मोदी चायवाला बन कर पिछले चुनाव में आए थे और इस चुनाव में चौकीदार बन कर आये हैं । हम चौकीदार की चौकी छीन लेंगे ।
टिप्पणियाँ