वैन और ट्रेलर की भिडंत, पांच की मौत
बाड़मेर, सात अप्रैल (भाषा) राजस्थान के बाड़मेर जिले के नगाणा थाना क्षेत्र में रविवार को एक वैन और ट्रेलर की आमने सामने की भिडंत में वैन में सवार दंपति सहित पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि वैन में सवार सभी श्रद्धालु रामदेवरा के दर्शन के बाद गुजरात के गोधारा लौट रहे थे। कवास पुलिया के पास वैन की सामने से आ रहे एक ट्रेलर से भिड़ंत हो गई जिससे वैन में सवार जयेश (24) उनकी पत्नी भावना (22), रमीला बैन (35), तख्त सिंह (43) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल कार चालक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक चालक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।
उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए तीन लोगो में से एक गंभीर घायल को जिला अस्पताल में रैफर किया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके यहां पहुंचने पर मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
टिप्पणियाँ