उच्च न्यायालय इलाहाबाद के पूर्व न्यायमूर्ति जस्टिस सभाजीत यादव ने कांग्रेस ज्वाइन की


कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री अजय कुमार ‘लल्लू’ के समक्ष माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के पूर्व न्यायमूर्ति जस्टिस सभाजीत यादव जी जनपद इलाहाबाद के नेतृत्व में सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनोज यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राम सरीक राजभर जनपद आजमगढ़ एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री मनोज यादव जनपद गाजीपुर एवं श्री अनूप कुमार एडवोकेट जनपद बस्ती, पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं रालोद के हंडिया वि0स0 क्षेत्र से 2017 के पूर्व प्रत्याशी श्री विजय बहादुर यादव आदि तमाम नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए अपने सामाजिक न्याय मोर्चा का कांग्रेस पार्टी में विलय किया। कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष एवं ज्वाइनिंग प्रभारी श्री मदन मोहन शुक्ला ने सदस्यता ग्रहण करने वालों को विधिवत पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलायी।  

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ओंकारनाथ सिंह ने बताया कि सामाजिक न्याय मोर्चा विगत कई वर्षों से पूर्वांचल, अवध, तराई एवं बुन्देलखण्ड के जनपदों में सामाजिक एवं जनहित मुद्दांे को लेकर लगातार संघर्ष एवं जागरूकता अभियान चला रहा है। 

इस मौके पर कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री अजय कुमार ‘लल्लू’ ने सदस्यता ग्रहण करने वालों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि इस मोर्चे के कांग्रेस में विलय होने से लोकसभा चुनाव में पार्टी को काफी बल मिलेगा और कांग्रेस पार्टी देश, संविधान और लोकतंत्र केा बचाने के लिए जिस मुहिम में जुटी हुई है उसमें अवश्य सफलता मिलेगी। 

श्री सिंह ने बताया कि सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी हाजी सिराज मेंहदी, विभाग एवं प्रकोष्ठ प्रभारी श्री वीरेन्द्र मदान, श्री अनीस अंसारी पूर्व आईएएस, प्रवक्ता श्री अमरनाथ अग्रवाल आदि वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। 

टिप्पणियाँ