लखनऊ एक बड़े होटल में कुछ चुंनिंदा पत्रकारों को गुपचुप भोज दिए जाने से पत्रकारों में रोष



लखनऊ -  आज  शहर के बड़े होटल क्लार्क अवध में कुछ चुनिंदा पत्रकारों को गुपचुप भोज दिया गया।  खबर है कि भोज में  लखनऊ से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद कृष्णन , पूर्व आई ए एस अनीस अंसारी , कांग्रेस नेता सिराज मेहदी कांग्रेस प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान आदि मौजूद रहे।  एक पत्रकार के  मुताबिक इस भोज का खुलासा तब हुआ जब शहर के एक वरिष्ठ पत्रकार अपने सूत्रों की जानकारी पर क्लार्क अवध होटल में अचानक पहुंच गए तो वह यह देख कर दंग रह गए कि वहा शहर के कुछ ख़ास पत्रकारों को भोजन परोसा जा रहा था। 


      खबर है कि यह भोज  लखनऊ के कुछ चुनिंदा पत्रकारों को दिया गया  जिससे बाकी पत्रकारों में रोष है। ।  एक वरिष्ठ पत्रकार का कहना है की भोज में कुछ चुनिंदा लोगो को बुलाना बाकि पत्रकारों का अपमान है। हलाकि  इस तरह के भोज का आयोजन गलत है जबकि चुनाव आचार सहिता लगी हुई है। 


 


 


टिप्पणियाँ