अमरोहा न्यूजीलैंड की दो मस्जिदों शहीद हुए लोगो को दी श्रद्धांजलि



अमरोहा न्यूजीलैंड की दो मस्जिदों में हुए आतंकी हमले में 49 लोगों की शहादत की याद में फ्रेंड्स ऑफ अमरोहा एवं मान्यता प्राप्त विद्यायल प्रबंध समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मोहल्ला दरबारे कलां स्थित तैय्यब जूनियर हाईस्कूल में नि:शुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों को परीक्षण कर परामर्श दिया तथा दवाईयां भी वितरित की गईं। शिविर में डा.मोहम्मद निशात अख्तर व डा.शाजिया अहमद ने मरीजों का ब्लड प्रेशर, शुगर, टाईफाइड, एलर्जी व महिलाओं से संबंधित बीमारियों का चेकअप व जांच की। शिविर के बाद शहीद नमाजियों की मगफिरत के लिए कलामे रब्बानी की तिलावत की गई। मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मोहम्मद कमर नकवी न्यूजीलैंड में आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि दहशतगर्दी के खात्मे के लिए पूरी दुनिया को एक प्लेटफार्म पर आने की जरूरत है। फ्रेंडस ऑफ अमरोहा वैलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मोहम्मद अहमद जैदी ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता,  इसे किसी धर्म से जोड़कर देखना सरासर गलत है। आखिर में न्यूजीलैंड में 49 मौतों के गुनेहगार को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की गई। हाजी खुर्शीद अनवर, समर अब्बास तकवी, मरगूब सिद्दीकी, कासिम खां, जुहैब खां, फरहान हसन, शमसुद्दीन, आसिम सिद्दीकी, शबीह अहमद व कारी नईमुद्दीन आदि मौजूद थे।


टिप्पणियाँ